Mohammad Amir in IPL: RCB to KKR, these three teams may buy Mohammed Amir | Oneindia Sports

2021-05-20 35

A few days ago there were reports about Mohammad Aamir that Aamir is preparing his ground to play in the Indian Premier League, Aamir is very close to getting the citizenship of England, Pakistani players has been banned for a long time, but this news related to Aamir has surprised everyone, Azhar Mahmood was also one such player from Pakistan who later became an English player and played for teams like Kolkata and Punjab. In this video, we will tell you about the IPL teams that can spend big money to buy Mohammad Aamir.

मोहम्मद आमिर को लेकर कुछ दिन पहले ही इस तरह की खबरें आयी थीं कि आमिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं, आमिर इंग्लैंड की नागरिकता मिलने के बहुत ही नजदीक खड़े हैं, गौरतलब है आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर लंबे समय से बैन लगा हुआ है, लेकिन आमिर से जुड़ी इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, अजहर महमूद भी पाकिस्तान के एक ऐसे ही खिलाड़ी थे जो बाद में इंग्लिश प्लेयर बन गए थे और उन्होंने आईपीएल में बतौर इंग्लिश खिलाड़ी पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेले थे। इस वीडियो में हम आपको उन आईपीएल टीमों के बारे में बताएंगे जो आमिर को खरिदने के लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है।

#MohammadAmir #IPL #RCB